फतेहाबाद: शिक्षा विभाग स्कूलों के भवनों का हर साल करवाए ऑडिट, शिक्षकों पर न थोपे जाएं काम

जिले के प्रत्येक सरकारी स्कूल में भवन की हालत अच्छी नहीं है। कहीं ज्यादा हालत खराब है तो कहीं हल्की मरम्मत की जरूरत है। लेकिन सरकार घटना से पहले नहीं जागती है। जब कोई हादसा हो जाता है तो सुध ली जाती है। अगर हर साल भवनों का ऑडिट हो और फिजिकल वेरिफिकेशन करवाई जाए तो सुधार हो सकता है। ये बात संवाद न्यूज कार्यालय फतेहाबाद में आयोजित संवाद कार्यक्रम में स्कूल मुखियाओं, शिक्षकों व समाजसेवी व पार्षदों ने कही। स्कूलों की जर्जर हालत के अलावा शिक्षकों की कमी, परिवहन सुविधा, खेल सुविधाएं न होने के मुद्दों को भी उठाया और कहा कि शिक्षा विभाग इनकी तरफ भी ध्यान देना चाहिए। अगर ये मूलभूत सुविधाएं जब तक नहीं होंगी तब तक स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या नहीं बढ़ेगी। संवाद कार्यक्रम में स्कूल मुखिया रामेश्वर वर्मा, शिक्षक राकेश रेल्हन, अशोक भिखानी, राज्य शिक्षक पुरस्कार विजेता राजकुमार सलेमगढ़, सेवा सिंह मुवाल, विकास टुटेजा, सतीश सैनी, शमशेर राणा, पार्षद मोहन लाल नारंग आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 07, 2025, 20:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


फतेहाबाद: शिक्षा विभाग स्कूलों के भवनों का हर साल करवाए ऑडिट, शिक्षकों पर न थोपे जाएं काम #SubahSamachar