सरेआम मारी थी प्रिंस को गोली, पुलिस पर लापरवाही का आरोप

मुरादाबाद में लाइनपार के चिड़िया टोला में चार माह पूर्व सिगरेट को लेकर हुई मारपीट में सोमवार सरेशाम 22 वर्षीय प्रिंस चौहान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वह दोस्त से रुपये लेने की बात कहकर घर से निकला था। इस पर परिजन और गुस्से में आ गए उन्होंने दोबारा सड़क जाम कर दी। शव को वापस लाने की मांग करने लगे। परिजन बार-बार पुलिस पर लापरवाही बरतने और उनकी बात न सुनने का आरोप लगाते रहे। इस दौरान मौके पर सीओ सिविल लाइंस कुलदीप गुप्ता, मझोला थाना और सिविल लाइंस थाना प्रभारी उन्हें समझाने में लगे रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 09, 2025, 13:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


सरेआम मारी थी प्रिंस को गोली, पुलिस पर लापरवाही का आरोप #SubahSamachar