महेंद्रगढ़: बाल विवाह रोकथाम को लेकर स्कूली बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली
सोसायटी फाॅर एजुकेशन एंड वेलफेयर एक्टिविटी सेवा संस्था द्वारा बाल विवाह रोकथाम अभियान के तहत निजामपुर में जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिसमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के बच्चों को बढ़-चढ़ भाग लिया। इस कार्यक्रम में जिला बाल संरक्षण अधिकारी संदीप कुमार ने विशेष रूप से शिरकत की। इनके अलावा स्कूल के अध्यापकों, पुलिस विभाग के प्रतिनिधियों व स्थानीय लोगों व अन्य ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। इस कार्यक्रम का आयोजन सेवा संस्था द्वारा संचालित एक्सैस टू जस्टिस प्रोग्राम फाॅर चिल्ड्रन परियोजना के तहत किया गया। सेवा संस्था के कार्यकर्ता हेमंत शर्मा ने बताया कि एक नवंबर से 26 जनवरी 2026 तक 100 दिवसीय विशेष बाल विवाह रोकथाम अभियान उपलक्ष्य में बाल विवाह मुक्त भारत की ओर ये प्रयास किया जा रहा है। जिसके तहत निजामपुर में इस रैली का आयोजन किया गया है। रैली का शुभारंभ प्राचार्य बिंदू यादव द्वारा किया गया। यह रैली विद्यालय से देवीलाल चौक होते हुए रेलवे स्टेशन पर जाकर रुकी। वहां पर बच्चों को बाल विवाह के खिलाफ शपथ दिलवाई गई। उसके बाद बच्चे दोबारा देवीलाल चौक से होते हुए वापस अपने स्कूल में पहुंचे। इस रैली में स्कूल के लगभग सभी अध्यापकों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 20, 2025, 20:34 IST
महेंद्रगढ़: बाल विवाह रोकथाम को लेकर स्कूली बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली #SubahSamachar
