भिवानी: व्यापारी नेता के बेटे से रंगदारी मांग कर मारपीट करने वाला दूसरा आरोपी गिरफ्तार

भिवानी पुलिस ने ऑपरेशन ट्रेक डाउन अभियान के तहत नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष भानुप्रकाश के बेटे जतिन से रंगदारी और मारपीट मामले में दूसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है। शहर थाना पुलिस को भिवानी निवासी जतिन ने शिकायत दी थी। जिसमें उसने पुलिस को बताया था कि हालू बाजार चौक भिवानी में पालाराम हलवाई की दुकान में हलवाई की दुकान की हुई है। गत 16 नवंबर की रात करीब साढ़े आठ बजे वह हालू बाजार चौक में मक्का की रेहड़ी पर मक्का खाने के लिए गया था। जहां पहले से ही खड़े दो लड़कों ने शिकायतकर्ता से दुकान चलाने के नाम पर रंगदारी मांगी थी वहीं दोनों ने खुद को पीयूष उर्फ बच्ची के संगठित गिरोह का सदस्य बताया था। शिकायतकर्ता द्वारा रुपए देने से मना करने के कुछ देर बाद आरोपी अपने अन्य साथियों के साथ आए थे और दुकान में घुसकर लाठी डंडों से हमला करके जाते समय धमकी देकर गए थे। इस शिकायत पर पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत अभियोग थाना शहर भिवानी में दर्ज किया था। 19 नवंबर को थाना शहर भिवानी के अंतर्गत पुलिस चौकी जैन चौक के उप निरीक्षक धर्मबीर सिंह ने दुकानदार से दुकान चलाने के नाम पर रंगदारी मांगने, मारपीट कर धमकी देने के मामले में दूसरे आरोपी को निश्चय उर्फ निशु निवासी हालु बाजार को भिवानी से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जिला कारागार भेजने के आदेश हुए हैं। वहीं अभियोग में अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं, जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस द्वारा अभियोग में संगठित गिरोह के मुख्य सदस्य पीयूष उर्फ बच्ची को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 20, 2025, 17:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


भिवानी: व्यापारी नेता के बेटे से रंगदारी मांग कर मारपीट करने वाला दूसरा आरोपी गिरफ्तार #SubahSamachar