VIDEO : रमजान की दूसरी जुमेरात, दरगाह और मजारों पर हुई मजलिस

बारहवीं रमजान को शहर भर के दरगाहों और मजारों पर बड़ी संख्या में मुसलमान भाई इफ्तार करने के लिए पहुंचे। नमाज के बाद मगफिरत और खुशहाली के लिए दुआख्वानी की। वहीं, शिया समुदाय ने शहर के 32 मस्जिदों में नमाज, इफ्तार और मजलिस का आयोजन किया। दरगाह-ए-फातमान में रोजे पर मजलिस को खिताब करते हुए शिया जामा मस्जिद के प्रवक्ता हाजी फरमान हैदर ने सभी को बधाई दी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 13, 2025, 19:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


रमजान की दूसरी जुमेरात, दरगाह और मजारों पर हुई मजलिस #SubahSamachar