जींद: सीनियर सिटीजन फेडरेशन के कार्यक्रम का हुआ आयोजन, डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने की शिरकत

सीनियर सिटीजन फेडरेशन हरियाणा का रविवार को शहर के इंडस पब्लिक स्कूल में त्रैमासिक कार्यक्रम हुआ। इसमें मुख्यातिथि के रूप में डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने शिरकत की। इसमें बुजुर्गों को सम्मानित भी किया गया। इसमें डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि युवा वर्ग जीवन में कोई फैसला लेने में दुविधा हो तो आप अपने परिवार अथवा परिचितों में से तीन बुजर्गों की सलाह लेना, आपको निश्चित ही सही दिशा मिल जाएगी। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों को जीवन के इस पड़ाव में समय का बेस्ट यूटिलाइज करना चाहिए। मिड्ढा ने इस दौरान अपने जीवन के निजी संस्मरणों व अनुभवों का उल्लेख करते हुए कहा कि जीवन में विभिन्न तरह के उतार-चढ़ाव भले ही आएं, लेकिन आपके अनुभवों को कोई नहीं हरा सकता। उन्होंने लोकतांत्रिक मूल्यों का जिक्र करते हुए कहा कि हम सभी सौभाग्यशाली हैं कि हम भारत में रह रहे हैं। जहां प्रत्येक नागरिक लोकतंत्र के विभिन्न स्तंभों के माध्यम से अपने अधिकारों के लिए लड़ सकता है। उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि जीवन मे यदि हौसले बुलंद हों और खुद पर विश्वास हो तो हर मुश्किल का समाधान संभव है। इन दोनों गुणों के साथ जीने वाला व्यक्ति लंबा और स्वस्थ जीवन व्यतीत कर सकता है। इस दौरान कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किए। इस अवसर पर पीएन मोंगिया, आरआर मल्होत्रा, एके चावला पूर्व वीसी केयूके, सुभाष श्योरान, एसपी भारद्वाज, बृजमोहन पंवार, केके पाठक मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 31, 2025, 19:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


जींद: सीनियर सिटीजन फेडरेशन के कार्यक्रम का हुआ आयोजन, डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने की शिरकत #SubahSamachar