फतेहाबाद के जाखल से हिसार व लुधियाना रूट पर 7 ट्रेनों पर लगेगी ब्रेक

फतेहाबाद के जाखल रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली पैसिंजर ट्रेनों को रेलवे की ओर से लुधियाना रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म न 2 व 3 पर काम चलने के चलते रेलवे ने 7 ट्रेनों को 85 दिनों के लिए बंद कर दिया है। बता दे कि लुधियाना रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म न 2 व 3 पर काम चलने के चलते फैंसला लिया गया है। रेलवे की ओर से जारी किए गए पत्र के अनुसार इन ट्रेनों को 1 दिसम्बर से 23 फरवरी 2026 तक बंद किए जाने का निर्णय लिया गया है। बता दे कि जाखल रेलवे स्टेशन उतर भारत का सबसे महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन है यहां से सेकंडों की संख्या में लोग अपने गंतव्य को जाने के लिए गाड़ियों को बदलते है। ऐसे में लुधियाना हिसार रूट पर चलने वाली गाड़िया बन्द होने के चलते यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। यह गाड़िया होगी रद्द रेलवे की ओर से जारी की गई गाड़ियों में गाड़ी संख्या 54603 हिसार से लुधियाना, 54604 लुधियाना से चुरू, 54053 जाखल से लुधियाना, 54054 लुधियाना से जाखल, 54605 चुरू से लुधियाना, 54606 लुधियाना से हिसार व 54635 हिसार से लुधियाना गाड़ी को रद्द किया गया है। बता दे कि यह गाड़िया जाखल के रास्ते होते हुए हिसार व लुधियाना रूट पर चलने वाली पैसेंजर गाड़िया है। जिन्हें रेलवे की ओर से रद्द करने को लेकर पत्र जारी किया गया है। क्या कहते है स्टेशन अधीक्षक जाखल स्टेशन अधीक्षक चांद राम दहिया ने बताया कि रेल मंत्रालय की ओर से पत्र जारी हुआ है। जिसमे रेलवे ने 7 गाड़ियों को रद्द किया है। इसके पीछे लुधियाना रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म फार्म न 2 व 3 का काम चलने के चलते फैंसला लिया गया है। यह गाड़िया 85 दिन तक बंद रहेंगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 15, 2025, 11:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


फतेहाबाद के जाखल से हिसार व लुधियाना रूट पर 7 ट्रेनों पर लगेगी ब्रेक #SubahSamachar