लखीमपुर खीरी में रपटा पुल पर पहुंचा शारदा का बाढ़ का पानी, भीरा हाईवे भी आया जद में
लगातार हो रही बारिश और वनबसा बैराज से पानी छोड़े जाने से मंगलवार को शारदा नदी के जलस्तर में भारी इजाफा हुआ। लखीमपुर खीरी में शारदा की बाढ़ का पानी मेला घाट व नगला गांव जाने वाले मार्ग पर चलने लगा है। पलिया के पास भीरा हाईवे पर पानी साइड में भर गया, लेकिन साईं मंदिर के आगे रपटा पुल पर पानी बहने लगा। हालांकि इस मार्ग पर आवागमन बंद नहीं हुआ। इसके अलावा संपूर्णा नगर के खजुरिया, गोविंद नगर में आबादी में बाढ़ का पानी पहुंच गया। एसडीएम डॉक्टर अवनीश कुमार व नायब तहसीलदार ज्योति वर्मा ने मौका मुआयना कर बाढ़ राहत कार्य शुरू करवाया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 02, 2025, 21:19 IST
लखीमपुर खीरी में रपटा पुल पर पहुंचा शारदा का बाढ़ का पानी, भीरा हाईवे भी आया जद में #SubahSamachar