Kullu: शियाह की शीतला ठाकुर का कला संकाय की मेरिट में पांचवां स्थान, शिक्षक बनना सपना

जिला कुल्लू के राजकीय वरिष्ठ मध्यमिक पाठशाला शियाह की छात्रा शीतला ठाकुर ने सूबे में जमा दो के कला संकाय में पांचवा स्थान हासिल किया है। उन्होंने 500 अंक में से 477 अंक हासिल किए हैं। शीतल शिक्षक बनना चाहती हैं। उन्होंने अपनी इस उपलब्धि का शिक्षकों और अपने माता-पिता को श्रेय दिया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 17, 2025, 14:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Kullu: शियाह की शीतला ठाकुर का कला संकाय की मेरिट में पांचवां स्थान, शिक्षक बनना सपना #SubahSamachar