Shimla: आरटीओ ने टॉलैंड में लगाया नाका, फिटनेस नहीं होने पर काटा बस का चालान
राजधानी शिमला के टॉलैंड बस स्टॉप पर गुरुवार को आरटीओ विभाग ने नाका लगाया। इस दौरान बसों की जांच की गई। इसमें मुख्य रूप से ड्राइवर-कंडक्टर की वर्दी सहित गाड़ियों की फिटनेस और अन्य दस्तावेजों की जांच की गई। आरटीओ शिमला अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि जांच के दौरान एक बस की फिटनेस नहीं पाई गई थी लिहाजा चालान किया गया है, उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 21, 2025, 10:08 IST
Shimla: आरटीओ ने टॉलैंड में लगाया नाका, फिटनेस नहीं होने पर काटा बस का चालान #SubahSamachar