औरैया में इन्वर्टर में शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, फर्नीचर व सामान जला
नगर के रामकृष्ण नगर स्थित फफूंद रेलवे क्रॉसिंग के पास मंगलवार की शाम एक मकान की पहली मंजिल पर रखे इन्वर्टर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। इस दौरान बैटरी व दीपावली पर आए पटाखे आग की चपेट में आ गए। इनके फटने से हुई आवाज से आसपास दहशत फैल गई। आग की लपटें उठते ही नीचे रह रहे परिजन शोर मचाते हुए बाहर निकल आए। सूचना पर पहुंची दमकल ने डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना में हजारों रुपये का नुकसान हो गया। रेलवे क्रॉसिंग के पास अंकित गुप्ता का दो मंजिला मकान है। मंगलवार को वह कानपुर गए हुए थे, परिजन नीचे के कमरों में थे। शाम चार बजे पहली मंजिल पर रखे इन्वर्टर में आग लग गई। पड़ोसी दिनेश शर्मा ने धुआं उठते देखा और तुरंत मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास किया। अंकित के घर वाले भी शोर मचाते हुए बाहर निकल आए और उन्होंने भी आग बुझाने का प्रयास किया। उन्होंने सब स्टेशन पर फोन कर बिजली सप्लाई बंद कराई, लेकिन आग ने पूरे कमरे को अपनी चपेट में ले लिया। लोगों ने पड़ोसी के मकान से अंदर से जाकर कुछ जरूरी और कीमती सामान निकालने की कोशिश की। इस दौरान थाना प्रभारी भी पहुंचे और उनकी सूचना पर दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद दीवार तोड़कर आग बुझाई गई। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष राघव मिश्रा, पूर्व अध्यक्ष अरविंद पोरवाल और कस्बे के कई समाजसेवी मौके पर पहुंच गए। प्रभारी निरीक्षक रुद्र प्रताप नारायण त्रिपाठी ने बताया कि आग बुझा दी गई है। किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। नुकसान का आकलन गृह स्वामी अंकित गुप्ता के आने के बाद किया जाएगा। उन्होंने बताया कि परिजनों के अनुसार घर में रखे इन्वर्टर की बैटरी फट जाने से आग लगना बताया जा रहा है। आग से कपड़े, कुछ फर्नीचर समेत लगभग 50 हजार का नुकसान बताया जा रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 09, 2025, 16:17 IST
औरैया में इन्वर्टर में शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, फर्नीचर व सामान जला #SubahSamachar
