राजकीय उच्च विद्यालय फुलवाड़ी में शिक्षकों की कमी, पढ़ाई हो रही प्रभावित

राजकीय उच्च विद्यालय फुलवाड़ी में लंबे समय से शिक्षकों की कमी है। जिसके कारण छात्रों की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है। कक्षा छठीं से दसवीं तक कुल 100 विद्यार्थी यहां अध्ययनरत हैं। वहीं, स्कूल में सिर्फ 4 शिक्षक ही कार्यरत हैं। स्थिति यह है कि 4 शिक्षकों में से भी एक अध्यापिका छुट्टी पर है। विद्यालय में यह समस्या साल 2022 से ही बनी हुई है। स्कूल में हिंदी, सामाजिक विज्ञान और अंग्रेजी विषय के लिए शिक्षक ही नहीं है। इसके कारण मौजूदा शिक्षक ही सभी विषय पढ़ाने को मजबूर है। इसके कारण पढ़ाई की गुणवत्ता भी प्रभावित हो रही है। यही कारण है कि अभिभावक बच्चों को दूसरे स्कूलों में भेजने लगे हैं, जिससे विद्यार्थी संख्या पर भी असर पड़ा है। विद्यालय में हेडमास्टर का पद भी खाली पड़ा हुआ है। इसके कारण विद्यालय में व्यवस्था बनाने में भी समस्या होती है। स्कूल में एक क्लर्क का पद भी रिक्त है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 03, 2025, 16:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


राजकीय उच्च विद्यालय फुलवाड़ी में शिक्षकों की कमी, पढ़ाई हो रही प्रभावित #SubahSamachar