फिरोजपुर: दो गुटों में पुरानी रंजिश को लेकर चली गोलियां, एक जख्मी

फिरोजपुर के गांव खाईफेमीकी में बुधवार देर शाम पुरानी रंजिश को लेकर दो गुटों में पथराव हुआ और गोलियां चलीं। इस वारदात में एक नौजवान की टांग में गोली लगने से वह जख्मी हो गया। जख्मी हालत में उसे स्थानीय अस्पताल में दाखिल कराया गया है। पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। गुरमुख सिंह वासी खाईफेमीकी ने बताया कि बलजीत सिंह वासी खाईफेमीकी उसका दोस्त है। बलजीत की आरोपियों के साथ पुरानी रंजिश चल रही थी। बुधवार देर शाम पांच आरोपी बाइक पर आए और बलजीत पर पथराव करने लगे। मामला गंभीर होता गया और दूसरी तरफ आरोपियों ने गोलियां चलाना शुरू कर दी। एक गोली बलजीत की टांग पर लगी। उधर, डॉक्टर ने बताया कि बलजीत की टांग पर गहरा जख्म हुआ है। उसकी हालत गंभीर है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। पता चला है कि इनकी आपस में निजी रंजिश को लेकर ये दो गुट आपस में भिड़े हैं। मामले की जांच की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 10, 2025, 17:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


फिरोजपुर: दो गुटों में पुरानी रंजिश को लेकर चली गोलियां, एक जख्मी #SubahSamachar