Sirmour: उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान बोले- प्रदेश सरकार गुणात्मक, संस्कारयुक्त और व्यावसायिक शिक्षा प्रदान करवाने के लिए प्रयासरत

उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने शनिवार देर शाम अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल नाहन के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार विद्यार्थियों को गुणात्मक, संस्कार युक्त और व्यावसायिक शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत है। ताकि विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थानों में आयोजित किया जाने वाला वार्षिक समारोह उसका दर्पण होता है, जहां उत्कृष्ट एवं मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाता है। अन्य विद्यार्थियों को भी आगे बढ़ाने की प्रेरणा मिलती है। हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि आज का दौर प्रतिस्पर्धा का युग है जिसके लिए विद्यार्थी को दृढ़ इच्छा शक्ति के साथ अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए। इस मौके पर नाहन के विधायक ने भी अपने विचार रखे। मां पद्मावती एजुकेशनल सोसाइटी नाहन के अध्यक्ष अनिल जैन और महासचिव सचिन जैन ने उद्योग मंत्री को शॉल, टोपी और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। उद्योग मंत्री ने विद्यालय के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया। विद्यालय की प्रधानाचार्य देवेंद्र साहनी ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की तथा बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। इस अवसर पर महाप्रबंधक उद्योग रचित शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता रूपेंद्र ठाकुर, पार्षद राकेश गर्ग, विद्यालय के शिक्षक, अभिभावक और विद्यार्थी मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 09, 2025, 15:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Sirmour: उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान बोले- प्रदेश सरकार गुणात्मक, संस्कारयुक्त और व्यावसायिक शिक्षा प्रदान करवाने के लिए प्रयासरत #SubahSamachar