Sirmour: 5 से 14 सितंबर तक नाहन में आयोजित होगा स्टेपको सिरमौर उत्सव

स्टेपको संस्था की ओर से नाहन के चौगान मैदान में 5 से 14 सितंबर तक चौथे स्टेपको सिरमौर उत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान नृत्य, गायन, बॉडी बिल्डिंग, कुश्ती, मॉडलिंग, बेबी शो और सांस्कृतिक संध्याएं आयोजित की जाएंगी। संस्था के सचिव वसीम खान ने यह जानकारी वीरवार को नाहन में आयोजित पत्रकार वार्ता में दी। उन्होंने कहा कि उत्सव में होने वाले कार्यक्रमों के लिए पहले 29 अगस्त से 31 अगस्त तक ट्रेंडस मॉल बेसमेंट में सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक होंगे। इंडियन आइडल फेम अनुज शर्मा सांस्कृतिक संध्या के मुख्य कलाकार रहेंगे। इसके अलावा स्थानीय कलाकारों को भी मंच प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अध्यक्ष रजित सिंह कंवर के नेतृत्व में सिरमौर की संस्कृति के महत्व के मद्देनजर इस मर्तबा ठोडा नृत्य भी उत्सव का मुख्य आकर्षण रहेगा। इसको लेकर भाषा एवं संस्कृति विभाग और स्थानीय कलाकारों से बात चल रही है। खान ने कहा कि संस्था का मुख्य उद्देश्य बच्चों को नशे से दूर रखना है। इस उत्सव में कई ऐसे कार्यक्रम आयोजित करवाएं जा रहे हैं, जो युवा पीढ़ी में नशे से दूर रहने का एक संदेश देेंगे। स्थानीय कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा, जो उचित मंच न मिलने के कारण सामने नहीं आ पाती। इस मौके पर अनिश सैनी, राजीव सोढा, मोनिका शर्मा और शोएब मलिक आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 21, 2025, 15:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Sirmour: 5 से 14 सितंबर तक नाहन में आयोजित होगा स्टेपको सिरमौर उत्सव #SubahSamachar