VIDEO: जेल में बंद भाइयों को तिलक करने पहुंचीं 1561 बहनें

मथुरा में जेल की चहारदीवारी में बृहस्पतिवार को भाई-बहनों ने भाई-दूज का त्योहार मनाया। भाई दूज पर भाई-बहनों की मुलाकात के लिए जेल प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए। जेल में बंद 848 बंदियों से मिलने के लिए 2209 परिजन आए। इसमें 10 भाई ऐसे भी शामिल थे, जिनकी बहनें विभिन्न अपराध में जेल में बंद हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 24, 2025, 10:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


VIDEO: जेल में बंद भाइयों को तिलक करने पहुंचीं 1561 बहनें #SubahSamachar