भिवानी में जिला कारागार में बहनों ने बांधी भाइयों की कलाई पर राखी
रक्षाबंधन का त्योहार शनिवार को बड़े उत्साह और पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ मनाया गया। सुबह से ही बहनों ने भाइयों की कलाई पर रक्षासूत्र बांधकर उनके माथे पर तिलक लगाया और उनकी लंबी उम्र व सुख-समृद्धि की कामना की। वहीं, बहनों ने हांसी रोड पर स्थित जिला कारागार में बंद अपने भाइयों की कलाईयों पर भी राखियां बांधी। जिला कारागार के बाहर सुबह से ही महिलाओं की भीड़ लगी रही। कारागार में लगभग 500 बहनों ने आपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधी। भाइयों ने भी बहनों को उपहार देकर जीवनभर रक्षा का वचन निभाने का संकल्प लिया। बाजारों में दिनभर रौनक बनी रही, वहीं मिठाई और उपहार की दुकानों पर भी भीड़ नजर आई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 09, 2025, 11:37 IST
भिवानी में जिला कारागार में बहनों ने बांधी भाइयों की कलाई पर राखी #SubahSamachar