Meerut: सिवालखास विधायक ने 20 लाख रुपये की लागत से तैयार विकास योजनाओं का किया उद्घाटन
मेरठ। सरधना विकास खंड सरूरपुर के गांव कालंद और पिठलोकर में मंगलवार को सिवालखास विधायक हाजी गुलाम मोहम्मद ने करीब बीस लाख रुपये की लागत से तैयार दो विकास योजनाओं का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल, केंद्र और प्रदेश सरकार के सहयोग से क्षेत्र में सर्वसमाज के समग्र विकास के लिए लगातार प्रयासरत है। उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान विधायक ने गांव कालंद में शकीलू के मकान से मुख्य सड़क तक विधायक निधि से निर्मित दस लाख रुपये की लागत वाले इंटरलॉकिंग मार्ग का फीता काटकर उद्घाटन किया। इसके बाद गांव पिठलोकर में फारूख के मकान से हाजी अंसार के घर तक निर्मित दस लाख रुपये की लागत वाले मार्ग का भी लोकार्पण किया गया। इस मौके पर विधायक ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के हर गांव में जरूरत के अनुसार विकास कार्य कराए जा रहे हैं। सड़कों, नालियों और अन्य आधारभूत ढांचे को बेहतर बनाने के लिए बजट की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। कार्यक्रम में ताजिम प्रधान, फारूख प्रधान, वीरेंद्र सिंह, डॉ. महेश, लुकमान त्यागी, राशिद नंबरदार, परवेज आलम मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 20, 2025, 20:16 IST
Meerut: सिवालखास विधायक ने 20 लाख रुपये की लागत से तैयार विकास योजनाओं का किया उद्घाटन #SubahSamachar