सूडान के छात्र की हत्या के मामले में हिमाचल से छह आरोपी गिरफ्तार

लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (एलपीयू) में पढ़ रहे सूडान के छात्र मोहम्मद वाडा बाला यूसुफ (24) की हत्या के मामले को सुलझाने का दावा करते हुए पुलिस ने आठ में से छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी ने बताया कि 15 मई को गांव महेड़ू में सूडान के दो नागरिकों अहमद मोहम्मद नूर (25) और मोहम्मद वाडा बाला यूसुफ (24) पर उनके पीजी के बाहर तेजधार हथियारों से हमला किया गया था, जिसमें मोहम्मद वाडा की मौत हो गई थी। अहमद मोहम्मद नूर की शिकायत पर थाना सतनामपुरा में मामला दर्ज किया गया है। शिकायत में छह लोगों अब्दुल अहद, अमर प्रताप, यश वर्धन, आदित्य गर्ग, शोएब और शशांक उर्फ शैगी पर हत्या का आरोप है। एसपी फगवाड़ा रूपिंदर भट्टी की अगुवाई में विभिन्न जांच टीमें गठित की गईं। सीसीटीवी फुटेज की मदद से दो और आरोपियों विकास बावा और अभय राज की भी पहचान की गइ। अभय राज को मुख्य हमलावर माना गया है, जो चाकू मारने के लिए जिम्मेदार था। एसएसपी ने बताया कि पंजाब और अन्य राज्यों में छापे मारने के साथ हिमाचल पुलिस से जानकारी साझा करते हुए छह आरोपियों को हिमाचल प्रदेश के मंडी से गिरफ्तार किया गया। इनके पास से भागने में इस्तेमाल की गई बोलेरो गाड़ी भी बरामद कर ली गई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 17, 2025, 09:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


सूडान के छात्र की हत्या के मामले में हिमाचल से छह आरोपी गिरफ्तार #SubahSamachar