सिरसा में देर रात को छाया स्मॉग, वाहन चालकों को उठानी पड़ी परेशानी
जिले में शुक्रवार को स्मॉग छा गया और वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़े। अचानक स्मॉग छाने के कारण कृषि विभाग व प्रदूषण बोर्ड के अधिकारियों के लिए चिंता की बढ़ गई है। वहीं, सुबह 10 बजे के आस पास एक्यूआई 200 के आस पास दर्ज किया गया है। एक्यूआई ज्यादा होने के कारण आमजन को आंखों में जलन व सांस की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अधिकारियों के अनुसार मौसम में अचानक आए बदलाव और हवा की दिशा बदलने से स्मॉग एक दम से छा गया है। वहीं, नागरिक अस्पताल में सांस के मरीजों के सहित खांसी , बुखार , जुकाम व आखों में जलन के मामले आने लगे है। पराली प्रबंधन को लेकर 780 कर्मचारियों व अधिकारियों के मैदान में होने के कारण पराली प्रबंधन की व्यवस्था बनी हुई हैं। बावजूद इसके एक या दो पराली के मामले अब लगातार सामने आने लगे हैं। वीरवार को दो मामले रानियां क्षेत्र में सामने आए हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 31, 2025, 12:03 IST
सिरसा में देर रात को छाया स्मॉग, वाहन चालकों को उठानी पड़ी परेशानी #SubahSamachar
