झज्जर में स्कूटी में घुसा सांप, एक घंटे की मशक्क्त के बाद निकला तो लोगों ने मारा
सिलानी गेट पर सेक्टर 6 से दुकान पर आई महिला की स्कूटी में सांप घुस गया। जैसे ही महिला स्कूटी से उतरी और उन्होंने डिग्गी खोली तो उसमें कुछ भागने की हलचल हुई। इसके बाद महिला ने दुकान पर मौजूद लोगों को बताया। लोगों ने उसे चेक किया, लेकिन सांप नजर नहीं आया। उसके बाद स्कूटी मैकैनिक को मौके पर बुलाया गया। पूरी स्कूटी को खोल दिया गया, लेकिन सांप नजर नहीं आया। उसके बाद स्कूटी को हिलाया गया तो लगभग एक घंटे की मशक्क्त के बाद सांप नीचे की तरफ टायर पर दिखा। मैकैनिक ने उसे मारने का प्रयास किया, लेकिन सांप फिर अंदर घुस गया। काफ़ी देर के बाद सांप डिग्गी में आ गया। जब डिग्गी खोली तो सांप वहां लटका हुआ था। आसपास खड़े लोगों ने उसे मार दिया। तब जाकर लोगों और महिला ने राहत की सांस ली।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 27, 2025, 13:15 IST
झज्जर में स्कूटी में घुसा सांप, एक घंटे की मशक्क्त के बाद निकला तो लोगों ने मारा #SubahSamachar