Solan: वॉलीबॉल में अजय ठाकुर व पीटी उषा हाउस रहा अव्वल

राजकीय महाविद्यालय सोलन में दो दिवसीय राष्ट्रीय खेल दिवस का समापन हो गया। हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की स्मृति में आयोजित इन प्रतियोगिताओं का उद्देश्य युवाओं में शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता बढ़ाना था। समापन पर विभिन्न खेलों के रोमांचक फाइनल मैच खेले गए। इसमें वॉलीबॉल पुरुष वर्ग के फाइनल में अजय ठाकुर हाउस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए महेंद्र सिंह धोनी हाउस को पछाड़कर विजेता का खिताब जीता। वहीं, महिला वॉलीबॉल फाइनल में पीटी उषा हाउस की टीम विजयी रही, जबकि पीवी सिंधु हाउस उपविजेता रही। बास्केटबॉल पुरुष वर्ग में अभिनव बिंद्रा हाउस ने मिल्खा सिंह हाउस को हराया। महिला बास्केटबॉल का खिताब मैरी कॉम हाउस का नाम रहा उसने मीराबाई चानू हाउस को हराया। कार्यक्रम के अंत में कॉलेज की प्राचार्य डॉ. मनीषा कोहली ने सभी विजेताओं और उपविजेता टीमों को बधाई दी और विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए खेल को अपने जीवन का हिस्सा बनाना बेहद जरूरी है। कार्यक्रम के आयोजक एवं शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. रवि राम ने सभी सहयोगियों एवं सहयोगियों का आभार जातया और विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 30, 2025, 16:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Solan: वॉलीबॉल में अजय ठाकुर व पीटी उषा हाउस रहा अव्वल #SubahSamachar