Solan: भाजपा नेता राजेश कश्यप ने किया सोलन-कंडाघाट सड़क का दौरा

सोलन कंडाघाट वाया धरोट रोड का भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व पूर्व सोलन विस प्रत्याशी डॉ. राजेश कश्यप ने भी दौरा किया व प्रशासन को प्राथमिकता के आधार रोड खोलने का आग्रह किया। भाजपा नेता डॉ. राजेश कश्यप, डांगरी पंचायत के उपप्रधान मदन ठाकुर ने बताया कि उनका सोलन-कंडाघाट वाया धरोट मार्ग 24 घंटे से अधिक समय से बंद पड़ा है। जिससे मरीजों सहित कार्यालय जाने वाले लोगो को परेशानियों से दो चार होना पड रहा है। उन्होंने प्रशासन से रोड को सुचारू करने के कार्य में तेजी लाने का आग्रह किया है। उन्होंने बताया कि उनकी टमाटर, शिमला मिर्च एवं फूल की खेती रोड बंद होने से खेतो में ही सड़ रही है। उन्होंने कहा कि सोमवार को भी उन्हें अपनी फसल मंडी तक पहुंचाने में कडी मशक्कत का सामना करना पडा। उन्होंने प्रशासन से इस सड़क पर अधिक मशीनरियां लगा कर रोड बहाली की मांग उठाई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 02, 2025, 19:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Solan: भाजपा नेता राजेश कश्यप ने किया सोलन-कंडाघाट सड़क का दौरा #SubahSamachar