Solan: जोगिंद्रा केंद्रीय सहकारी बैंक ने मनाया 101वां स्थापना दिवस
जोगिंद्रा केंद्रीय सहकारी बैंक के मुख्य कार्यालय, कथेड़ में बैंक के 101वें स्थापना दिवस के अवसर पर बैंक की उन्नति के लिए पूजा-अर्चना और हवन का आयोजन किया गया। बैंक की स्थापना 20 अगस्त 1924 को नालागढ़ में हुई थी। बैंक के चेयरमैन अधिवक्ता मुकेश शर्मा और प्रबंध निदेशक पंकज सूद ने बताया कि विगत तीन वर्षों में बैंक ने अभूतपूर्व उपलब्धियां हासिल की हैं। बैंक ने 2024 में चार नई बैंक शाखाएं खोली। अब बैंक की कुल 37 शाखाएं जिला सोलन में कार्य कर रही है। बैंक का सकल और शुद्ध लाभ, एनपीए प्रबंधन, और सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य शामिल हैं। बैंक का कुल कारोबार 2139 करोड़ का है , बैंक का शुद्ध लाभ वित्तीय वर्ष 2021-22 में 6.32 करोड़ रुपये था, जो 2022-23 में बढ़कर 18.04 करोड़, 2023-24 में 19.71 करोड़, और 2024-25 में 20.02 करोड़ रुपये रहा। बैंक का नेट एनपीए पिछले तीन वर्षों में शून्य प्रतिशत रहा है, जबकि सकल एनपीए 2022-23 में 8 प्रतिशत से अधिक से घटकर 2.76 प्रतिशत हो गया है। इसके अतिरिक्त, बैंक का प्रोविजनल कवरेज रेशियो 100 प्रतिशत, सीआरएआर रेशियो 15.96 प्रतिशत, और सीडी रेशियो 49.82 प्रतिशत है, जो बैंक की कुशल कार्यप्रणाली को दर्शाता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 20, 2025, 13:44 IST
Solan: जोगिंद्रा केंद्रीय सहकारी बैंक ने मनाया 101वां स्थापना दिवस #SubahSamachar