Solan: एनसीसी कैडे्टस ने निकाली चिट्टा के खिलाफ जागरूकता रैली
राजकीय महाविद्यालय कॉलेज सोलन में नशा-मुक्ति के उद्देश्य से विशेष चिट्टा विरोधी जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। यह रैली कॉलेज परिसर से आरंभ होकर कोटलानाला तक निकाली गई। रैली में 45 एनसीसी कैडेट्स ने भाग लिया और आम जनता को चिट्टा एवं अन्य नशों के दुष्परिणामों के बारे में जागरूक किया। रैली के दौरान कैडेट्स ने नारों और जागरूकता संदेशों के माध्यम से लोगों तक नशा-मुक्त समाज का संदेश पहुंचाया। कॉलेज परिसर में भी छात्रों को इंटेंसिव चिट्टा ड्राइव के तहत नशा-निवारण से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं। कॉलेज की प्राचार्या डाॅ. मनीषा कोहली ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं को ऐसे अभियानों में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए, ताकि समाज को नशे की बुराई से बचाया जा सके। कार्यक्रम में कॉलेज की एनसीसी प्रभारी डाॅ. भारती गुप्ता ने भी रैली में सक्रिय रूप से भाग लिया और कैडेट्स का हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के अभियान युवा पीढ़ी को सही दिशा प्रदान करते हैं और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रेरित करते हैं। सभी कैडेट्स व छात्रों ने नशा-मुक्त हिमाचल के संकल्प को दोहराते हुए जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 05, 2025, 15:03 IST
Solan: एनसीसी कैडे्टस ने निकाली चिट्टा के खिलाफ जागरूकता रैली #SubahSamachar
