हिसार में सोलापुर विश्वविद्यालय ने 17 ओवर में 132 रन बनाकर 7 विकेट से जीता मैच

लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय (लुवास) की ओर से आयोजित किए जा रहे 21वीं अखिल भारतीय वाइस चांसलर टी-20 क्रिकेट कप में शनिवार को रोमांचक लीग मैच हुए। पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होलकर सोलापुर विश्वविद्यालय और मौलाना आजाद नेशनल उर्दू विश्वविद्यालय हैदराबाद के बीच खेला गया। मौलाना आजाद विश्वविद्यालय ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया और सोलापुर विश्वविद्यालय को 129 रन पर रोक दिया। इसके बाद उत्कृष्ट बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 17 ओवर में 132 रन बनाकर मैच 7 विकेट से जीत लिया।जम्मू विश्वविद्यालय और गुरु अंगद देव पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय लुधियाना की टीम के बीच खेला गया। जम्मू विश्वविद्यालय ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 177 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। जवाब में लुधियाना की टीम मात्र 62 रन पर ही ऑल आउट हो गई। इसी प्रकार जम्मू विश्वविद्यालय ने यह मैच 115 रनों से अपने नाम किया। तीसरे मैच में शिवाजी विश्वविद्यालय कोल्हापुर का सामना महात्मा फुले कृषि विद्यापीठ राहुरी से हुआ। रहुरी की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की और कोल्हापुर को 18 ओवर में 112 रन पर ऑलआउट कर दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए रहुरी ने केवल 12 ओवर में 113 रन बनाकर शानदार जीत दर्ज की। चौथे मुकाबले में शेर-ए-कश्मीर कृषि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय और जम्मू और पंजाबी विश्वविद्यालय पटियाला के बीच मैच हुआ। जम्मू की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 104 रन बनाए। इसके जवाब में पटियाला की टीम ने संयमित खेल दिखाते हुए 18 ओवर में लक्ष्य प्राप्त कर मैच जीत लिया। पांचवें मुकाबले में पंजाब कृषि विश्वविद्यालय लुधियाना तथा मुंबई विश्वविद्यालय के बीच खेला गया। पीएयू लुधियाना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए 186 रन का विशाल लक्ष्य दिया। जवाब में मुंबई विश्वविद्यालय की टीम 132 रन ही बना सकी। इस प्रकार पीएयू लुधियाना ने यह मैच 54 रन से अपने नाम किया। छठे मुकाबले में लुवास विश्वविद्यालय हिसार का सामना आरटीएम नागपुर विश्वविद्यालय की टीम से हुआ। लुवास की गेंदबाजी शुरुआत से ही सटीक और नियंत्रित रही। तेज और स्पिन आक्रमण के बेहतरीन संयोजन ने नागपुर विश्वविद्यालय की पूरी टीम को केवल 84 रन के मामूली स्कोर पर ऑल आउट कर दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी लुवास की बल्लेबाजी बेहद शानदार और आत्मविश्वास से भरी रही। आक्रामक अंदाज में खेलते हुए लुवास के बल्लेबाजों ने मात्र 8 ओवर में ही यह लक्ष्य हासिल कर शानदार और एकतरफा जीत अपने नाम कर ली।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 08, 2025, 10:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


हिसार में सोलापुर विश्वविद्यालय ने 17 ओवर में 132 रन बनाकर 7 विकेट से जीता मैच #SubahSamachar