हिसार में सीएम उद्घाटन करने के कुछ देर बाद ही लगा एग्री टूरिज्म सेंटर पर लगाया था ताला, 7 माह बाद भी नहीं खुला

एचएयू में करीब 5.6 करोड़ की लागत से तैयार किए गए एग्री टूरिज्म सेंटर का सीएम नायब सिंह सैनी ने 9 जनवरी 2025 को उद्घाटन किया था। सरकारी स्तर पर बने प्रदेश के पहले एग्री टूरिज्म सेंटर पर सीएम के जाने के छह घंटे बाद ही ताला लगा दिया गया था। करीब 7 महीने बाद भी इस सेंटर पर ताला ही लगा हुआ है। एग्री टूरिज्म सेंटर के अंदर तीन से चार फीट लंबी घास उग आई है। दूसरे देशों व प्रदेशों से आने वाले पर्यटकों को हरियाणा की एग्रीकल्चर टूरिज्म से अवगत कराने के लिए चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में एग्री टूरिज्म सेंटर विकसित किया गया है। जनवरी महीने में सीएम नायब सिंह सैनी ने इसका उद्घाटन किया। उनके साथ प्रदेश के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा, पीडब्ल्यूडी मंत्री रणबीर सिंह गंगवा सहित अन्य गणमान्य भी मौजूद थे। उद्घाटन के 7 महीने बाद भी टूरिज्म सेंटर का ताला नहीं खुल सका है। टूरिज्म सेंटर को हरे कपड़े से ढक दिया गया है। टूरिज्म सेंटर के बंदर बनाए गए मॉडल भी खराब होने की स्थिति में पहुंचने लगे हैं। सेंटर के अंदर तीन-चार फीट ऊंची घास खड़ी है। इस सेंटर के अंदर हरियाणवी संस्कृति की झलक देखने को मिलती है। ------------ हरियाणवी व्यंजनों का स्वाद अधूरा इस सेंटर में घूमने आने वालों को हरियाणा के देसी व्यंजन परोसे जाने का प्रस्ताव था। जिसमें दूध, दही, चूरमा, हलवा, खीर, बाजरे की रोटी, सरसों का साग, मक्का की रोटी, चटनी आदि बनाए जाने का प्रस्ताव था। यह काम किसी एजेंसी को सौंपा जाना था। अब तक एचएयू की ओर से इस बारे में नीति तय नहीं हो सकी है। हरियाणवी वेशभूषा-कृषि यंत्र भी एग्री टूरिज्म सेंटर के अंदर एक मिनी म्युजियम भी बनाया गया है। जिसमें खेती में प्रयोग होने वाले उपकरण व औजार रखे गए हैं। इनके उपयोग के बारे में आंगतुकों को जानकारी दी जानी थी। इसके अलावा यहां एक रेहट का मॉडल भी बनाया गया है। जिसमें पानी निकलता हुआ दिखाया गया है। रहट देखकर बाहरी लोगों , बच्चों को भी जानकारी मिलेगी कि पहले सिंचाई के लिए किस तरह के साधन का उपयोग करते थे। अधिकारी के अनुसार एग्री टूरिज्म सेंटर के लिए किसी एजेंसी को काम सौंपा जाना है। जिसके लिए दिशा-निर्देश तैयार किए जा रहे हैं। जिसके बाद इसे विधिवत तौर पर चालू किया जाएगा। -प्रो. बीआर कांबोज, कुलपति, एचएयू

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 24, 2025, 12:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


हिसार में सीएम उद्घाटन करने के कुछ देर बाद ही लगा एग्री टूरिज्म सेंटर पर लगाया था ताला, 7 माह बाद भी नहीं खुला #SubahSamachar