Una: स्टोन क्रशर एसोसिएशन ऊना ने अवैध खनन पर सख्ती के आदेशों का किया स्वागत

स्टोन क्रशर एसोसिएशन ऊना ने अवैध खनन के विरुद्ध जिला प्रशासन के कड़े फैसलों की अनुपालन में अपनी तत्परता प्रदर्शित की है। एसोसिएशन ने कहा कि भारी वाहनों की आवाजाही संबंधी नई नियमावली से उन्हें कुछ असुविधा हो सकती है, लेकिन वे इसके लिए पूरी तरह तैयार हैं। गैर कानूनी गतिविधियों पर हर तरह की सख्ती को वे स्वीकार करते हैं। एसोसिएशन ने स्पष्ट किया कि जिले के व्यापक हित, सुव्यवस्थित व्यवस्था और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए वे प्रशासन के साथ मजबूती से खड़े हैं। हालांकि, एसोसिएशन ने डीसी और एसपी से मिलकर कुछ स्थानों पर वाहनों की आवाजाही के रूट में संशोधन का निवेदन भी किया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 25, 2025, 13:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Una: स्टोन क्रशर एसोसिएशन ऊना ने अवैध खनन पर सख्ती के आदेशों का किया स्वागत #SubahSamachar