Shahjahanpur: विद्यार्थियों ने नाटक के जरिये एड्स से बचाव के प्रति किया जागरूक, जीएफ कॉलेज में हुआ कार्यक्रम

शाहजहांपुर के जीएफ कॉलेज के संस्कृति विभाग की ओर से विश्व एड्स दिवस पर नाटक का मंचन किया गया। छात्र-छात्राओं ने लोगों को जागरूक किया। प्राचार्य प्रो.मोहसिन हसन खान ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि एड्स के प्रति जागरूकता फैलाना बेहद जरूरी है। इस बीच प्रोफेसर जीए कादरी के लिखित और निर्देशित नाटक जानकारी ही इलाज है का मंचन किया गया। इसमें अनम, महविश, नव्या राठौर, निष्ठा सक्सेना, कशिश मेहरा, अलविश खान, अब्दुल रहमान, शान अली, अतुल कुमार वर्मा, विवेक कुमार, अमृत भारती और आरिफ हुसैन ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। कार्यक्रम में प्रो.साजिद खान, प्रो.अरशद खान, प्रो.अरीब अंजुम रहमान, डॉ. कहकशां बेगम आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 03, 2025, 12:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Shahjahanpur: विद्यार्थियों ने नाटक के जरिये एड्स से बचाव के प्रति किया जागरूक, जीएफ कॉलेज में हुआ कार्यक्रम #SubahSamachar