Shahjahanpur News: कला उत्सव में छात्र-छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा, रंगारंग कार्यक्रमों की धूम

शाहजहांपुर के राजकीय इंटर कॉलेज में माध्यमिक स्कूलों के लिए जनपद स्तरीय कला उत्सव का आयोजन किया गया। इसमें छात्र- छात्राओं ने अपनी कला का प्रदर्शन कर वाहवाही लूटी। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला विद्यालय निरीक्षक हरिवंश कुमार ने मां शारदे के चित्र के सामने दीप जलाकर किया। इसके बाद विभिन्न स्कूलों से आए छात्र छात्राओं ने अपनी रंगारंग प्रस्तुति से धूम मचा दी। भगवान शिव और पार्वती की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। इसके अलावा चित्रकला में छात्र-छात्राओं ने अपनी कला दिखाई। ऑपरेशन सिंदूर पर बनाई गई पेंटिंग काफी सराही गई। साथ ही माटी से विभिन्न आकृति और मूर्ति को बनाया। निर्णायक मंडल में जीआईसी के प्रधानाचार्य अनिल सिंह, डीसी राजन प्रजापति आदि शामिल रहे। विजेताओं का चयन मंडल स्तर के लिए किया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 30, 2025, 15:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Shahjahanpur News: कला उत्सव में छात्र-छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा, रंगारंग कार्यक्रमों की धूम #SubahSamachar