फतेहाबाद में विद्यार्थियों को दिलाई स्वच्छता की शपथ

नगर परिषद की तरफ से स्वच्छ हरियाणा अभियान के तहत राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों को प्रार्थना सभा में स्वच्छता की शपथ दिलवाई गई। इस दौरान जिला नगर आयुक्त संजय बिश्रोई ने कहा कि शहर और गांवों को स्वच्छ बनाने में विद्यार्थी अहम भूमिका निभा सकते है। घरों से निकलने वाला कूड़ा इधर-उधर न फैंके बल्कि नगर परिषद की तरफ से आने वाली गाड़ी में ही डालें। गीला और सूखा कचरा अलग-अलग इक्कठा करें। हमेशा कपड़े बैग का इस्तेमाल करें। पॉलीथिन को पूरी तरह से बैन किया जा चुका है। अगर कोई दुकानदार इसे बेचता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाती है। कार्यक्रम के दौरान नगर परिषद से ईओ राजेंद्र सोनी, सिटी टीम लीडर कुमार सौरभ, सचिव गोविंद, जेई लोकेंद्र, सीएसआई सतपाल सैनी, एसआई महेश, स्कूल स्टाफ आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 02, 2025, 11:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


फतेहाबाद में विद्यार्थियों को दिलाई स्वच्छता की शपथ #SubahSamachar