बिना यूनिफॉर्म छात्रों को हिंदू कॉलेज में नहीं मिला प्रवेश
छात्र को पीटने की घटना के बाद हिंदू कॉलेज प्रशासन अनुशासन को लेकर सतर्क हो गया है। बिना यूनिफॉर्म छात्रों को प्रवेश नहीं दिया गया। इसी बीच जब कुछ छात्रों ने जब हंगामा करने का प्रयास किया तो पुलिस कर्मियों ने समझा-बुझाकर शांत किया। मुख्य नियंता का कहना है कि कॉलेज की शांति व्यवस्था से समझौता नहीं किया जाएगा।बृहस्पतिवार सुबह दस बजे से ही नियंता मंडल के सदस्य कॉलेज के मुख्य गेट पर पहुंच गए थे। इसके बाद जो छात्र बिना यूनिफॉर्म के पहुंचे उनको वहीं रोकना शुरू कर दिया गया। इस दौरान गेट पर बड़ी संख्या में छात्र एकत्र हो गए और उन्हाेंने हंगामा करना शुरू कर दिया। वह कॉलेज में अंदर जाने की जिद कर रहे थे। परिस्थितियों को संभालने के लिए वहां पर पुलिसकर्मी पहले से ही मौजूद थे। उन्होंने छात्रों को समझा कर शांत किया। इसके बाद दोपहर एक बजे तक मुख्य नियंता प्रो. जीके शर्मा के नेतृत्व में सभी सदस्य गेट पर ही मौजूद रहे। छात्रों के परीक्षा फॉर्म और परिचय पत्र देखकर ही अंदर जाने दे रहे थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 08, 2025, 17:26 IST
बिना यूनिफॉर्म छात्रों को हिंदू कॉलेज में नहीं मिला प्रवेश #SubahSamachar
