बलिया के चक्की नौरंगा में अचानक गंगा में कटान से दहशत, VIDEO
बलिया के चक्की नौरंगा में शनिवार की सुबह अचानक गंगा में सोहरा कटान होने से लोगों में दहशत फैल गई। आबादी के करीब पहुंच कर मकानों को अपनी आगोश में लेने लगा है। बिना बाढ़ के पानी नीचे होने के बाद भी सुबह अचानक गंगा की लहरों से तेजी से कटान होने लगा। देखते ही देखते गंगा नदी में उपजाऊ भूमि समाहित होने लगी है। कटान की सूचना पर प्रशासनिक अमला भी सक्रिय हो गया लेकिन कटान रोकने के लिए कोई व्यवस्था नहीं हो सकी है। कटान के आबादी की तरफ बढ़ने से लोग दहशत में है। ग्रामीणों का कहना है कि गंगा नदी का जलस्तर काफी नीचे है। उसके बाद भी अचानक कटान होने से परेशानी बढ़ा दी है। प्रशासन से बार-बार स्थायी समाधान की मांग की जा रही है। बाढ़ के समय कटान से पहले ही हम सब बर्बाद हो गए हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 08, 2025, 17:26 IST
बलिया के चक्की नौरंगा में अचानक गंगा में कटान से दहशत, VIDEO #SubahSamachar
