नारनौल में पुलिस अधीक्षक ने किया जोरासी धाम का औचक निरीक्षण
गांव जोरासी में आयोजित होने वाली रामकथा कार्यक्रम को लेकर पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ ने कार्यक्रम स्थल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान डीएसपी भारत भूषण भी उपस्थित रहे। पुलिस अधीक्षक ने आयोजन स्थल पर पार्किंग व्यवस्था, श्रद्धालुओं के प्रवेश व निकास द्वार और वीआईपी रूट का निरीक्षण किया। उन्होंने सुरक्षा के कड़े इंतजाम सुनिश्चित करने और यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आयोजन में श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसलिए सभी तैयारियों को समय रहते पूरा किया जाए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने रूट डायवर्जन और भीड़ नियंत्रण की योजनाओं की भी समीक्षा की ताकि कार्यक्रम के दौरान आमजन और श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़े।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 21, 2026, 10:21 IST
नारनौल में पुलिस अधीक्षक ने किया जोरासी धाम का औचक निरीक्षण #SubahSamachar
