VIDEO : ABVP and VHP protested at school on issue of Tilak-Kalawa and non-veg, submitted memorandum to SDM
स्कूल में कलावा व तिलक पर रोक और सरस्वती वंदना की जगह बाइबिल पढ़ाने का आरोप लगाते हुए एबीवीपी, विहिप और बजरंग दल ने डी पॉल स्कूल पर प्रदर्शन किया। प्रधानाचार्य कक्ष के पास धरना भी दिया। प्रदर्शनकारियों ने स्कूल में वर्ग विशेष के बच्चों के नॉन वेज लाने पर रोक लगाने और छुट्टी के समय वंदेमातरम कराने की भी मांग की। बाद में अपना मांगपत्र स्कूल पहुंचे एसडीएम को दिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 09, 2024, 19:10 IST
ABVP and VHP protested at school on issue of Tilak-Kalawa and non-veg, submitted memorandum to SDM #SubahSamachar