जालंधर में बांसल स्वीट्स की दुकान के अवैध हिस्से को निगम टीम ने किया ध्वस्त
जालंधर में मशहूर बांसल स्वीट्स अमृतसर वालों की दुकान पर नगर निगम ने कार्रवाई की है। शहर के जवाहर नगर मार्केट शॉप पर एमटीपी मेहरबान सिंह और एटीपी रविंदर कुमार के नेतृत्व में निगम टीम ने भारी पुलिस बल के साथ पहुंचकर दुकान के अवैध हिस्से को ध्वस्त कर दिया। जानकारी के मुताबिक, पहले यहां हीट सेवन रेस्टोरेंट चलता था, जिसे लेकर पिछले दिनों प्रेस कॉन्फ्रेंस भी हुई थी। जांच में पाया गया कि दुकान न केवल नाजायज़ कब्ज़े पर बनी थी, बल्कि सड़क और पार्किंग एरिया पर भी अवैध विस्तार किया गया था। कार्रवाई के दौरान स्वीट शॉप मालिक ने विरोध भी जताया, लेकिन निगम टीम ने कार्रवाई जारी रखी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 06, 2025, 05:05 IST
जालंधर में बांसल स्वीट्स की दुकान के अवैध हिस्से को निगम टीम ने किया ध्वस्त #SubahSamachar
