Hamirpur: भोरंज अस्पताल में अव्यवस्थित पानी की निकासी व्यवस्था चिंता का विषय
सिविल अस्पताल भोरंज में अव्यवस्थित निकासी व्यवस्था चिंता का विषय बनी है। अस्पताल परिसर के ब्लॉक-ए में पानी की निकासी के लिए नालियां नहीं बनाई गई हैं। बरसात के दिनों में ब्लॉक–ए का सारा पानी सीधे निर्माणाधीन ब्लॉक–बी की ओर बह जाता है। अस्पताल भवन की निचली दिशा में लोक निर्माण विभाग ने सुरक्षा के लिए डंगा लगाया गया है। पानी के लगातार दबाव के कारण इसके गिरने का खतरा बना हुआ है। गत वर्ष भी अस्पताल भवन के निचले हिस्से में एक डंगा बनाया गया था। वह भी पानी के कारण गिर गया था। हालांकि उस डंगे की मरम्मत करवा दी गई थी। स्थानीय लोगों ने बताया कि अस्पताल में प्रतिदिन सैकड़ों मरीज उपचार के लिए पहुंचते हैं। ऐसे में भवन के सुरक्षा ढांचे को लेकर लापरवाही बरतना सही नहीं है। उन्होंने अस्पताल प्रशासन से मांग रखी है कि शीघ्र ही ब्लॉक-ए में पुख्ता निकासी व्यवस्था बनाई जाए। इससे यहां पर दुर्घटनाओं की आशंका कम होगी। बीएमओ भोरंज डॉ. ललित कालिया ने बताया कि अस्पताल में पानी निकासी की समस्या को लेकर लोक निर्माण विभाग को अवगत करवा दिया गया है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि जल्द ही समस्या का हल हो जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 20, 2025, 14:13 IST
Hamirpur: भोरंज अस्पताल में अव्यवस्थित पानी की निकासी व्यवस्था चिंता का विषय #SubahSamachar