'युवा' मंच का ये प्रयास बेहद सरहानीय: आलोक अग्रवाल
मारवाड़ी युवा मंच गोरखपुर एवं सहयोगी संस्था राजस्थान सेवा समिति ने मानव सेवा की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए नि:शुल्क कृत्रिम पैर प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन तीन दिन कर किया जा रहा है। ये आयोजन, गोकुल अतिथि भवन, सिविल लाइंस में किया गया। उद्यमी व समाजसेवी आलोक अग्रवाल ने कहा कि मारवाड़ी युवा टीम का ये प्रयास बेहद सराहनी है। इस प्रयास से जरूरतमंदों को चलने का सहारा मिल सकेगा। लोगों को ऐसे सामाजिक सरोकार के कामों में बढ़चढ कर हिस्सा लेना चाहिए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 07, 2025, 14:43 IST
'युवा' मंच का ये प्रयास बेहद सरहानीय: आलोक अग्रवाल #SubahSamachar