निगुलसरी के पास भूस्खलन से बंद हाईवे सात दिन बाद बहाल, लोगों को मिली राहत

किन्नौर में निगुलसरी के पास भूस्खलन से सात दिनों से बंद राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 को रविवार 11:30 बजे बहाल कर दिया गया है। एनएच बहाल होने से दोनों ओर कई दिनों से फंसे वाहन चालकों ने राहत की सांस ली। प्रशासन, सेना और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण पूरी तरह जुटे हुए थे। उपायुक्त किन्नौर अमित शर्मा, एसडीएम भाबानगर समेत अन्य अधिकारी लगातार मौके पर डटे रहे और सड़क बहाली कार्य में सक्रिय सहयोग देते रहे।प्रशासन सेना के सहयोग से इसमें कामयाब हो गया है। सड़क के दोनों ओर करीब 500 वाहन फंसे हुए थे, जिनमें से अधिकांश ट्रक नकदी फसल सेब व मटर से लदे हुए थे। इस मौके पर रविवार को राजस्व , बागवानी एंव जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने भी निगुलसरी ब्लॉक पाइंट का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने सभी एनएच प्राधिकरण और अन्य विभागों के अधिकारियों को सड़क बहाल करने में सहयोग देने पर शाबाशी दी। इस मौके पर एसडीएम भावानगर , जिला परिषद सदस्य हितेश नेगी, जनजातीय सलाहकार परिषद के सदस्य डाॅ. सूर्या बोरस सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 07, 2025, 14:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


निगुलसरी के पास भूस्खलन से बंद हाईवे सात दिन बाद बहाल, लोगों को मिली राहत #SubahSamachar