बहडाला मंदिर में हुई गुरु रविदास महाराज मूर्ति की हुई प्राण प्रतिष्ठा, सतपाल सत्ती भी रहे माैजूद
बहडाला स्थित मंदिर में गुरु रविदास महाराज की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा एवं स्थापना समारोह मंगलवार को बारिश के बीच आयोजित हुआ। पंजाब हिमाचल के संत समाज ने गुरु रविदास महाराज के शब्द उच्चारण संग मूर्ति को विधिवत स्थापित किया। ढोल-नगाड़ों के बीच मौजूद सैकड़ों श्रद्धालुओं का उत्साह बारिश में भी कम न हुआ इस दौरान संत निर्मल दास जालंधर वाले, गुरु रविदास साधु संप्रदाय सोसायटी हिमाचल के प्रधान बाबा रविंद्र दास खानपुर, संत हीरा आदि ने मूर्ति के समक्ष अरदास की। इस मौके पर ऊना सदर के विधायक सतपाल सत्ती, चिंतपूर्णी के पूर्व विधायक बलवीर चौधरी आदि ने भी गुरु महाराज के चरणों में हाजिरी भरी। उन्होंने गुरु महाराज की शिक्षाओं पर चलने का संदेश दिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 07, 2025, 17:29 IST
बहडाला मंदिर में हुई गुरु रविदास महाराज मूर्ति की हुई प्राण प्रतिष्ठा, सतपाल सत्ती भी रहे माैजूद #SubahSamachar
