Almora: छात्रसंघ चुनाव की आमसभा में पेपर लीक का मुद्दा गरमाया

अल्मोड़ा के सोबन सिंह जीना परिसर में छात्रसंघ चुनाव की आम सभा में पेपर लीक का मुद्दा छाया रहा। एनएसयूआई से अध्यक्ष प्रत्याशी ने पेपर लीक प्रकरण को सरकार की नाकामी बताया( एबीवीपी प्रत्याशी ने पलटवार करते हुए एबीवीपी को हमेशा छात्र हितों के लिए संघर्ष करने वाला संगठन बताया। शुक्रवार को छात्र चुनाव से पहले दिन एसएएजे परिसर में आम सभा हुई। शेरों-शायरियों से भाषण की शुरूआत कर प्रत्याशियों ने मतदाताओं को रिझाने के लिए कई लुभावने वादे किए गए। अध्यक्ष पद के लिए सबसे पहले एबीवीपी के प्रत्याशी दीपक लोहनी ने छात्र- छात्राओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि अगर वह छात्रसंघ अध्यक्ष पद पर विजयी रहे तो परिसर की सूरत बदल देंगे। कहा कि छात्र- छात्राओं की हर समस्या के समाधान के वह हमेशा तैयार रहेंगे। एनएसयूआई से अध्यक्ष प्रत्याशी लोकेश सुप्याल ने अपने पूरे भाषण में पेपर लीक मामले को उठाए रखा। कहा कि इस घटना से छात्र- छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। कहा कि अगर वह अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज करते हैं तो वह विद्यार्थियों कर हर मूलभूत सुविधा के संघर्ष करेंगे। वहीं अन्य पदों पर भी प्रत्याशियों ने विद्यार्थियों से उन्हें अपने पक्ष में वोट डालने की वादों की लंबी झड़ी लगाई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 27, 2025, 13:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Almora: छात्रसंघ चुनाव की आमसभा में पेपर लीक का मुद्दा गरमाया #SubahSamachar