भिवानी में नगर परिषद ने सात करोड़ से माल रोड के मॉडल पर काम किया शुरू

नगर परिषद की ओर से शहर के रेलवे रोड से सराय चौपटा चौक तक के मार्ग को माल रोड बनाने के मास्टर प्लान पर काम शुरू कर दिया है। शुरूआत में रेलवे जंक्शन से लेकर घंटाघर चौक तक बरसाती पानी की निकासी के लिए दोनों तरफ पाइप लाइन डालने का काम चल रहा है। इसके बाद घंटाघर से सराय चौपटा तक के क्षेत्र में बरसाती पानी की पाइप लाइन डाली जाएगी। हालांकि इसके बाद फुटपाथ, स्ट्रीट लाइट और मार्ग के सुंदरीकरण का काम शुरू होगा। दरअसल नगर परिषद भिवानी बड़े शहरों की तर्ज पर माल रोड तैयार करा रहा है। सड़क और दोनों तरफ फुटपाथ तैयार होगी। वहीं इस पूरे मार्ग पर विक्टोरिया लाइट लगाई जाएंगी। जबकि सुंदरीकरण का काम भी होगा। चौराहों और डिवाइडर पर भी हरियाली का दायरा बढ़ेगा। परियोजना पर नगर परिषद करीब सात करोड़ का बजट भी खर्च करेगा। माल रोड शहर का ड्रीम प्रोजेक्ट भी माना जा रहा है, क्योंकि ये शहर के उस बाजार में बनाया जा रहा है जो सबसे व्यस्त रहता है। इस बीच मार्ग में दो मुख्य चौराहे भी आएंगे। इन चौराहों की भी कायापलट होगी। नगर परिषद ने माल रोड का थ्री डी मॉडल भी तैयार किया है। जिसके अनुरूप यहां वाहन पार्किंग, फुटपाथ, बैठने के लिए कुर्सियां, विक्टोरिया लाइट लगाई जाएंगी। इसी तरह दुकानदारों के लिए भी दायरा तय किया जाएगा ताकि पैदल चलने वालों के लिए फुटपाथ खाली रह सके।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 02, 2025, 15:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


भिवानी में नगर परिषद ने सात करोड़ से माल रोड के मॉडल पर काम किया शुरू #SubahSamachar