हत्यारोपियों के गिरफ्तारी की मांग को लेकर मृतक के परिजनों ने किया प्रदर्शन, सड़क का घेराव
नगर बाजार में सोमवार देर शाम मामूली विवाद में 20 वर्षीय दीपू राजभर की मुक्के के वार से मौत हो गई। घटना से आक्रोशित लोगों ने थाने में हंगामा किया। पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए 12 घंटे की मोहलत मांगी थी, लेकिन कोई आरोपी नहीं पकड़ा गया। बुधवार सुबह महिलाओं ने हत्यारोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया। परिवार ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए न्याय की मांग की है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 11, 2025, 15:56 IST
हत्यारोपियों के गिरफ्तारी की मांग को लेकर मृतक के परिजनों ने किया प्रदर्शन, सड़क का घेराव #SubahSamachar
