आईआईटी जम्मू में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन का भव्य समापन, 20 प्रतिष्ठित संस्थानों के युवा वैज्ञानिक जुटे

आईआईटी जम्मू में आयोेजित दो दिवसीय स्मार्ट इंडिया हैकथॉन के फाइनल में देश के 20 प्रतिष्ठित तकनीकी संस्थानों के युवाओं वैज्ञानिकों का संगम हुआ है। कर्नाटक, बेंगलुरू, पुणे, नोएड, हरियाणा, तमिलानाडु से आए कुल 120 प्रतिभागी साइबर सिक्योरिटी से संबंधित विभिन्न समस्याओं का समाधान ढूढ़ रहे हैं। सोमवार को शुरू हुई प्रतियोगिता मंगलवार को संपन्न होगी। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय और ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (एआईसीटीई) के प्रतिनिधि पूरे आयोजन पर बारीकी से नजर रखे हुए हैं। एआईसीटीई के प्रतिनिधि सरीम मोईन और प्रतियोगिता के नोडल ऑफिसर प्रो. विजयपाल ने बताया कि चार वर्गों में आयोजित प्रतियोगिता के सभी विजेताओं को 1.50-1.50 लाख रुपए का इनाम, स्कॉलरशिप व अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएगी। यह अनुभव उन्हें भविष्य में बेहतर प्लेसमेंट दिलाने में भी काफी मददगार होगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 08, 2025, 15:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


आईआईटी जम्मू में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन का भव्य समापन, 20 प्रतिष्ठित संस्थानों के युवा वैज्ञानिक जुटे #SubahSamachar