Rampur: ननखड़ी के अड्डू में अंधड़ ने सेब की तैयार फसल की तबाह

प्रदेश भर में कुदरत का कहर लगातार बरप रहा है। बरसात थमने का नाम नहीं ले रही। वहीं अब अंधड़ ने भी कहर मचाना शुरू कर दिया है। ऐसा ही एक मामला ननखड़ी तहसील के अड्डू में पेश आया है। अड्ड गांव में करीब 100 बागवानों पर कुदरत की मार पड़ी है। भारी तूफान के कारण बागवानों की करीब 10 हजार से 15 हजार सेब पेटियों को नुकसान पहुंचा है। अंधड़ ने केवल तैयार फसल को ही बर्बाद नहीं किया, बल्कि सेब के पौधों को भी खासा नुकसान पहुंचाया है। पल भर में ही तूफान ने बागवानों की साल भर की मेहनत पर पानी फेर दिया है। बागवानों की कमर तोड़ कर रख दी है। क्षेत्र के बागवानों की सेब ही आर्थिकी का मुख्य साधन है। ऐसे में सेब सीजन में बड़ा झटका तूफान ने दिया है। बागवान सेब तुड़ान की तैयारियों में ही जुटे थे, लेकिन भारी बारिश के कारण सेब तुड़ान नहीं कर पाए और अब तूफान ने अपना कहर बरपाया है। अड्डू पंचायत प्रधान पिंकू खूंद ने कहा कि अंधड़ ने सेब की तैयार फसल को बर्बाद कर दिया है। प्रभावित बागवान संजीव कुमार, राजेश कुमार, लायक राम, हरदयाल सिंह, संतोष कुमार, हीरा लाल और संत लाल सहित कई अन्य बागवानों ने प्रदेश सरकार से शीघ्र उचित मुआवजा देने की गुहार लगाई है। उधर, तहसीलदार ननखड़ी अनिल शर्मा का कहना है कि तूफान से सेब फसल को हुए नुकसान की सूचना मिली है। मौसम साफ होते ही उद्यान विभाग और राजस्व विभाग की टीम को मौके पर भेजा जाएगा। नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट सरकार को भेजी जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 04, 2025, 16:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Rampur: ननखड़ी के अड्डू में अंधड़ ने सेब की तैयार फसल की तबाह #SubahSamachar