फतेहाबाद की गुरुनानकपुरा चौकी के सामने दुकान में चोरी, सुरक्षा पर उठे सवाल
फतेहाबाद के गुरुनानकपुरा इलाके में चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि उन्होंने पुलिस चौकी के ठीक सामने एक दुकान को निशाना बनाया। देर रात चोरों ने एक दुकान के ताले तोड़कर हजारों रुपये नकदी और दुकान में पड़ी गेहूं की करीब चार बोरियां चोरी करके ले गए। दुकान मालिक रोहित कुमार ने बताया कि गुरुवार रात को दुकान बंद करके घर गए थे। सुबह जब वे दुकान खोलने पहुंचे, तो दुकान का गेट खुला था और अंदर सामान बिखरा पड़ा था। अज्ञात चोर दुकान से दुकान में रखा नकदी रखने वाला गला व गेहूं उठा कर ले गए हैं। हैरानी की बात यह है कि दुकान पुलिस चौकी ठीक बिल्कुल सामने हैं और पुलिस को भनक तक नहीं लगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 23, 2025, 09:46 IST
फतेहाबाद की गुरुनानकपुरा चौकी के सामने दुकान में चोरी, सुरक्षा पर उठे सवाल #SubahSamachar