धर्मांतरण के खिलाफ देशभर में अभियान चलाएगा बजरंग दल, घर वापसी के लिए बनेगी सूची

हिंदूवादी संगठन बजरंग दल अब पूरे देश में धर्मांतरण के विरोध में अभियान चलाएगा। अयोध्या के कारसेवकपुरम में प्रेसवार्ता करते हुए बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक नीरज दौनेरिया ने बताया कि देश में 14 करोड़ मुसलमान और पांच करोड़ ईसाई हैं। यह दोनों कौम धर्मांतरित हिंदू हैं। यह स्पष्ट रूप से विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल का मानना है। उनके घर वापसी की सूची बनानी पड़ेगी क्योंकि यह लूटा हुआ माल है। इस्लाम में जिहादी आतंकवाद ईसाई सरकार में भी हुआ। जिनके पूर्वज हिंदू थे, उनकी वापसी होनी चाहिए। वर्तमान समय में जिन हिंदुओं का धर्मांतरण हुआ, उनकी भी वापसी होनी चाहिए। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ऐसा वातावरण बना रहे हैं। जो लोग संपर्क में आ रहे हैं, वे स्वेच्छा से अपनी वापसी कर रहे हैं। समाज के आधार पर विश्व हिंदू परिषद उनका चिंतन और समायोजन करने का काम कर रहा है। अयोध्या में हुए ईसाई धर्मांतरण को लेकर नीरज दौनेरिया ने कहा कि अयोध्या में 10-15 गांव की जानकारी है, जहां धर्मांतरण हुआ है। उसकी संख्या की भी जानकारी है। समय आने पर सूची उपलब्ध करा दी जाएगी। इसके खिलाफ कार्रवाई के लिए भी मांग की जा रही है। नीरज दौनेरिया ने कहा कि लव जिहाद को कानूनन अपराध घोषित किया जाए। इसकी भी मांग की जा रही है क्योंकि यह हिंदू धर्म को आघात पहुंचाने की साजिश है। मुस्लिम वोट बढ़ाने के लिए और हिंदू को तोड़ने की दृष्टि से इस तरह के कृत्य किए जा रहे हैं। जहां-जहां ऐसे रैकेट छिपे हुए हैं, वह सब सभी सामने आने चाहिए। ईसाई धर्मांतरण और लव जिहाद पर पूर्ण प्रतिबंध लगना चाहिए क्योंकि यह हिंदू धर्म के खिलाफ हो रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 21, 2025, 14:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


धर्मांतरण के खिलाफ देशभर में अभियान चलाएगा बजरंग दल, घर वापसी के लिए बनेगी सूची #SubahSamachar