झज्जर के बेरी में चोरों के हौसले बुलंद, गली में खड़ा ट्रैक्टर डंपर चोरी
शहर में चोरी की वारदात दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और पुलिस चोरी की घटनाओं को गंभीरता से न लेने के कारण एक बार फिर बीती रात चोरों ने बेरी के दुजाना चौक से गली में खड़ा ट्रैक्टर डंपर चोरी कर ले गए। ट्रैक्टर डंपर चोरी करने की घटना गली के साथ निजी अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। ट्रैक्टर डंपर चोरी होने की सूचना मालिक ने बेरी शहर पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद शहर पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और अस्पताल में लगे सीसीटीवी फूटेज चेक की। पुलिस को दी शिकायत में गांव बेरी पाना चुल्याण निवासी राजेंद्र ने बताया कि बीती रात को मैंने अपना ट्रैक्टर डंपर दुजाना चौक पर स्थित निजी अस्पताल के साथ गली में खड़ा किया था और जब सुबह देखा तो गली में ट्रैक्टर डंपर गायब मिला। जब निजी अस्पताल में लगे कैमरों में चैक किया गया तो 12 बजकर 19 मिनट दो युवक बाइक पर दिखाई दे रहे है और एक युवक ने बाइक को सड़क पर रोक लिया और दूसरा युवक ट्रैक्टर डंपर को ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है। चोरी की घटनाओं को लेकर हो चुकी पंचायत बता दे कि करीब 15 दिनों से बेरी में हो रही चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए स्थानीय निवासियों को पुलिस अधिकारियों के बीच बेरी गोशाला में मंगलवार को पंचायत हुई थी। पुलिस अधिकारियों ने पंचायत में गश्त बढ़ाने व चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने का आश्वासन दिया था, लेकिन चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देकर साबित कर दिया कि चोर अब पुलिस की पकड़ में नही आऐंगे। दुजाना चौक पर निजी अस्पताल के पास गली में खड़ा ट्रैक्टर डंपर चोरी होने का मामला संज्ञान में आया है। मामले में अस्पताल में लगे कैमरों की फूटेज चेक की जा रही है। पीड़ित की तरफ से शिकायत देने के बाद जो भी कानूनी कार्रवाही होगी अमल में लाई जाएगी। सतीश कुमार, थाना प्रभारी बेरी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 27, 2025, 12:16 IST
झज्जर के बेरी में चोरों के हौसले बुलंद, गली में खड़ा ट्रैक्टर डंपर चोरी #SubahSamachar