मुरादनगर में घर से तीन लाख नकद समेत सोने-चांदी के जेवर ले भागे चोर, मकान में सेंध लगाकर की वारदात
मुरादनगर के पठान मोहल्ले में चोरों ने एक मकान में सेंध लगाकर लाखों रुपये की चोरी को अंजाम दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। किसान चांद खां ने बताया कि वह और उनका परिवार नए घर में सोने चले गए थे। वह जब वे पुराने घर पहुंचे तो कमरे में सामान बिखरा पड़ा था। चोर छत के दरवाजे से घर में घुसे और 12 तोले सोने के आभूषण, 10 तोले चांदी के आभूषण और साढ़े तीन लाख रुपये नकद चुरा ले गए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 31, 2025, 14:14 IST
मुरादनगर में घर से तीन लाख नकद समेत सोने-चांदी के जेवर ले भागे चोर, मकान में सेंध लगाकर की वारदात #SubahSamachar