VIDEO : अंबाला में कपड़ा मार्केट की चार दुकानों में हजारों की चोरी
अंबाला शहर की कपड़ा मार्केट में स्थित दशमेश मार्केट की चार दुकानों से चोरों ने हजारों रुपए नकदी चुरा ली। चोरी की घटना सुबह 7:00 बजे के करीब हुई। चोर सीसीटीवी कैमरे में शटर तोड़ता और दुकानों में घुसता नजर आ रहा है। दुकानदार 10 बजे जब अपनी दुकानों पर पहुंचे तो देखा की दुकान का सामान बिखरा पड़ा है और गल्ले के ताले टूटे हुए हैं। दुकानदारों का कहना है कि चोर पहले भी पंजाब के खरड़ में चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका है। फिलहाल दुकानदारों ने पुलिस को चोरी की शिकायत दी है जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 05, 2025, 13:52 IST
अंबाला में कपड़ा मार्केट की चार दुकानों में हजारों की चोरी #SubahSamachar